बोकारो

डीपीएस बोकारो परिवार ने धूमधाम से साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सीनियर व प्राइमरी, दोनों ही इकाइयों में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। उनके साथ-साथ सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी। हर कोई राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत दिखा। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। सीनियर इकाई में ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने वंदे मातरम्…, जागे-जागे अमर भावना, जागे देश हमारा…, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा… आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से देशप्रेम की भावना का संचार कर दिया। वहीं, प्राइमरी इकाई में झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालय की महिला शिक्षकों ने देशभक्ति गीतों की सुरीली प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि इसी दिन हमारे देश में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। यह हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हम सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग होकर राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाने की आवश्यकता है। इसके लिए बच्चों में छात्र-जीवन से ही राष्ट्रीय मूल्यों का विकास आवश्यक है। तभी हम अपनी लोकतांत्रिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रख सकेंगे। इस क्रम में बच्चों ने प्राचार्य को हाथ से बनाए आकर्षक शुभकामना-पत्र भी भेंट किया। आसपास का पूरा वातावरण वंदे मातरम और भारत माता की जय-जयकार से गूंजता रहा।

Related posts

मनरेगा कर्मचारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा विभिन्न मांगों के सफल वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह के त्वरित पहल से आमूरामू गांव में जल संकट का समाधान

admin

Leave a Comment