झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो में करियर मेला आयोजित, उच्चतर शिक्षा की विविधता से अवगत हुए विद्यार्थी

उलझन में पड़े बिना दृढ़ निश्चय के साथ बनाएं एक लक्ष्य : शंकर

बोकारो : 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा और करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के उद्देश्य से मंगलवार को डीपीएस बोकारो में करियर गाइडेंस मेला 2024 का आयोजन किया गया। शिक्षा के इस मेले में देश के विभिन्न नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा उनसे संबंधित अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य वक्ता मुंबई से पहुंचे अंतरराष्ट्रीय स्तर के लब्ध-प्रतिष्ठित करियर परामर्शदाता व काउंसेलर शंकर मुरलीधरन, मेला-आयोजन की सहयोगी संस्था एडुकेटर्स इंडिया के निदेशक सुनील प्रजापति एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े श्री मुरलीधरन ने अपने संबोधन में बदलते समय और परिदृश्य के अनुसार करियर चुनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ, इसकी सीमाओं तथा इससे संभावित चुनौतियों की जानकारी देते हुए इसके सदुपयोग पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों में 12वीं के बाद करियर-चयन को लेकर उलझन और कंफ्यूजन में पड़ने की बजाय अपनी रुचि के अनुसार एक लक्ष्य निर्धारित करने का संदेश दिया। कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति धैर्यपूर्वक निरंतरता बनाए रखें। उन्होंने उद्यमशीलता के फायदे भी बताए।

20 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने किया मार्गदर्शन
इस शैक्षणिक मेले में एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवाओं के अलावा प्रबंधन, वित्त-वाणिज्य, खेल, संगीत, पत्रकारिता व जनसंचार, विधि, डिजाइनिंग, सूचना-तकनीक, एआई और मल्टीमीडिया क्षेत्र सहित करियर के विभिन्न अवसरों की अद्यतन जानकारी दी गई। मेले में झारखंड सहित चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बेंगलुरू आदि जगहों से आए लगभग 20 विश्वविद्यालयों के स्टॉल लगाए गए, जहां ऑन दी स्पॉट आवेदन भी उपलब्ध कराए गए।

करियर के प्रति जागरुकता जरूरी : प्राचार्य डॉ. गंगवार
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं को करियर के विभिन्न आयामों से अवगत होने का अवसर प्रदान करते हैं। इसके जरिए वे अपने भविष्य को एक सही दिशा दे पाते हैं। वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में बच्चों का करियर के हर क्षेत्र में अपडेट और जागरूक होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से डीपीएस बोकारो द्वारा यह जागरुकतापरक आयोजन किया गया। ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। इसके पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की हेड गर्ल ऋद्धिमा कौशल ने स्वागत संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन वाइस हेड गर्ल मानसी पांडेय तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय कन्हैया भारद्वाज ने किया।

Related posts

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट विक्रय मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सात लोग गिरफ्तार निरसा थाना क्षेत्र के अजीत साव और सोनू साव का भी नाम

admin

त्योहारी सीजन तक पार्किंग शुल्क न लेने की मांग, चैंबर ने सौंपा ज्ञापन

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

Leave a Comment