झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो में 78वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

सम्मिलित प्रयास से करें विकसित व समृद्ध भारत का निर्माण : प्राचार्य डॉ. गंगवार

बोकारो (ख़बर आजतक) : देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यालय की सीनियर व प्राइमरी, दोनों इकाइयों के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तरकर्मियों एवं छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन रंगों वाले गुब्बारों, आकर्षक कलाकृतियों व झंडा-पताकों से पटे विद्यालय परिसर की आकर्षक साज-सज्जा के बीच प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया।

उनके साथ-साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी। इस क्रम में हर कोई राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखा। खास तौर से तिरंगा पट्टियां पहने छोटे-छोटे बच्चों का गगनभेदी जयघोष और उत्साह में झूम-झूमकर उनका सुरीला गायन अपने-आप में लुभावना बना रहा। विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम्…’, ‘सारे जहां से अच्छा…’, ‘उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती…’ सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से राष्ट्रप्रेम का संचार कर दिया। विद्यार्थियों ने प्राचार्य को अपने हाथों से बनाए गए शुभकामना-पत्रक एवं देशभक्ति थीम पर तैयार विभिन्न कलाकृतियां भेंट कीं।

उपस्थित सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस को देश के वीर शहीदों व महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि असंख्य बलिदानों और लंबे संघर्षों के बाद हमें आज़ादी मिली। आज हमें अपने मूल्यों को लेकर पुनः संकल्पित होने की जरूरत है। हम सभी मिलकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि सम्मिलित प्रयास से एक समावेशी, विकसित, नवोन्मेषी, बेहतर और नए भारत का निर्माण हो सके। कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिन्द’ के नारों से गूंजता रहा। सुंदर पेंटिंग व कलाकृतियों से तैयार सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

Related posts

संत जेवियर्स विद्यालय में मिनी स्पोर्ट्स का आयोजन

admin

शिल्पी नेहा तिर्की का पुतला दहन करेगी राष्ट्रीय जय हिन्द पार्टी

admin

सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया गोमिया पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास

admin

Leave a Comment