झारखण्ड राँची

डीपीएस में कक्षा 11 के लिए प्रेरणात्मक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): डीपीएस में मंगलवार को कक्षा 11 (सत्र 2025–26) के नए छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक व करियर पथ पर मार्गदर्शन देना था।

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध करियर काउंसलिंग विकास कुमार व सायकोग्राफिक सोसाइटी के संस्थापक ने विद्यार्थियों को करियर योजना, लक्ष्य निर्धारण और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी पर व्यावहारिक सलाह दी।

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन, निरंतरता और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।

पूर्व छात्रों ने “वर्ड्स ऑफ विजडम”सत्र में अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं, वहीं स्कूल फैकल्टी और शैक्षणिक ढाँचे का परिचय भी दिया गया। कार्यक्रम ने छात्रों में आत्मविश्वास और उद्देश्यपूर्ण शुरुआत की भावना भर दी।

Related posts

सूर्या हांसदा केस: आयोग सख्त, 4 हफ़्ते में रिपोर्ट तलब

admin

तेलीडीह चास से निकलेगा आजसू का विशाल जुलूस, 5000 से अधिक नए सदस्य लेंगे पार्टी की सदस्यता

admin

अवैध कोयला खनन पर आजसू का हमला: सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक – प्रवीण प्रभाकर

admin

Leave a Comment