झारखण्ड राँची शिक्षा

डीपीएस में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

नितीश_मिश्र, राँची

राँची (खबर_आजतक): डीपीएस के विवेकानंद ऑडिटोरियम में सीबीएसई की सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के छात्रों द्वारा प्राप्त शानदार प्रदर्शन के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि राजेश्वरी बी (आईएएस), डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ पंचायती राज, झारखण्ड सरकार और विशिष्ट अतिथि जीशान क़मर (आईएएस), डायरेक्टर, डेरी डेवलपमेंट डायरेक्टरेट, झारखंड एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मार्केटिंग बोर्ड, झारखण्ड सरकार ने बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे सभागार को ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया चौहान द्वारा अतिथियों को सैपलिंग और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस प्रेरणादायक समारोह में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के कुल 118 विद्यार्थियों (जिन्होंने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए) को उनकी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने स्वयं सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

मुख्य अतिथि राजेश्वरी बी ने कहा कि “यह सफलता सजग विकल्पों, अथक प्रयास और उत्कृष्टता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिणाम है। कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय हर प्रगतिशील समाज की रीढ़ होते हैं – यही विचारकों, नीति निर्माताओं, सृजनकर्ताओं और परिवर्तनकर्ताओं को गढ़ते हैं।

राजेश्वरी बी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इसी भावना को आगे बढ़ाएँ और ज्ञान, सहानुभूति तथा नवाचार के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ।” उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीपीएस हर साल न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट, बल्कि नैतिक रूप से भी सशक्त विद्यार्थियों को तैयार करता है।

विशिष्ट अतिथि जीशान क़मर ने अपने संबोधन में कहा कि “आज की दुनिया में सफलता संकाय से नहीं, उद्देश्य से परिभाषित होती है। आप चाहे व्यवसाय, कानून, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, साहित्य या लोकसेवा में जाएँ – उसे साहस और स्पष्टता के साथ अपनाएं। आज जिन उपलब्धियों का हम जश्न मना रहे हैं, वे सिर्फ शुरुआत हैं। आपकी शिक्षा आपके कार्यों का मार्गदर्शन करे और आपके कार्य समाज की सेवा करें। आप केवल डीपीएस राँची के छात्र नहीं हैं – आप भविष्य के नेतृत्वकर्ता है।”

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने अपने संदेश में इस क्षण की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना की और इसका श्रेय उनके समर्पण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के अटूट समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि “डीपीएस राँची में हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं बल्कि नैतिक गुणों से परिपूर्ण वैश्विक नागरिकों को भी तैयार करना है।”

Related posts

कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा

admin

जेएसएलपीएस ने समाहरणालय, भवन व बिग बाजार में लगाया हर्बल गुलाल का स्टॉल

admin

राँची: प्रांतीय अध्यक्ष दो दिवसीय संगठनात्मिक दौरे पर देवघर रवाना

admin

Leave a Comment