झारखण्ड राँची

डीपीएस राँची और केरली स्कूल राँची में “ढाई आखर” पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित

राँची( ख़बर आजतक):पोस्टल विभाग, राँची डिवीजन द्वारा बुधवार को डीपीएस राँची और केरली स्कूल राँची में “ढाई आखर” पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अनूठी प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षकों ने अपने विचारों और रचनात्मकता को स्वयं लिखे पत्रों के माध्यम से व्यक्त किया और उन्हें राँची जीपीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष पत्र बक्सों में स्वयं डाला। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पत्र लेखन कला को प्रोत्साहित करना और डिजिटल युग में संचार के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।

राँची डिवीजन के फिलेटली ब्यूरो के प्रभारी और विपणन कार्यकारी संदीप कुमार और करुणानिधि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने इस समृद्ध अनुभव में भाग लेने पर खुशी जाहिर की।

पोस्टल विभाग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी प्रतिभागियों और विद्यालय प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

Related posts

पद्मश्री अशोक भगत ने किया चैंबर पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन

admin

बीआईटी मेसरा के जीपी बिरला सभागार में चंद्रयान महोत्सव का आयोजन

admin

‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत कुर्रा में ग्रामीण परिवेश व संस्कृति से अवगत हुए डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी

admin

Leave a Comment