झारखण्ड राँची

डीपीएस राँची और केरली स्कूल राँची में “ढाई आखर” पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित

राँची( ख़बर आजतक):पोस्टल विभाग, राँची डिवीजन द्वारा बुधवार को डीपीएस राँची और केरली स्कूल राँची में “ढाई आखर” पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अनूठी प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षकों ने अपने विचारों और रचनात्मकता को स्वयं लिखे पत्रों के माध्यम से व्यक्त किया और उन्हें राँची जीपीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष पत्र बक्सों में स्वयं डाला। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पत्र लेखन कला को प्रोत्साहित करना और डिजिटल युग में संचार के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।

राँची डिवीजन के फिलेटली ब्यूरो के प्रभारी और विपणन कार्यकारी संदीप कुमार और करुणानिधि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने इस समृद्ध अनुभव में भाग लेने पर खुशी जाहिर की।

पोस्टल विभाग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी प्रतिभागियों और विद्यालय प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

Related posts

चित्रगुप्त महपरिवार बोकारो द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह 27 को , 230 चित्रांश होंगे सम्मानित

admin

सवा बारह करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 6 सड़क का कार्य किया जाएगा: ड़ा. लंबोदर महतो

admin

डॉ आशा लकड़ा ने राष्ट्रपति से किया शिष्टाचार मुलाकात, स्मृति चिह्न व पुस्तक भेंट कर किया अभिवादन

admin

Leave a Comment