झारखण्ड राँची शिक्षा

डीपीएस राँची के 25 विद्यार्थियों का आईओक्यूएम (2023-2024) में शानदार प्रदर्शन

आईओक्यूएम 2023-24 में हमारे प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब: डॉ राम सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अपनी उत्कृष्ट गणितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए, डीपीएस के 25 विद्यार्थियों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (आईओक्यूएम) 2023-24 में आसाधारण प्रदर्शन करते हुए इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए एवं उन्होंने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। आईओक्यूएम परीक्षा में सफल होने का बाद इन विद्यार्थियों का चयन रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आरएमओ) 2023 में भी अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराने के लिए हो चूका है।

जिन विद्यार्थीगण ने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है उनमे तमन्ना कुमारी (कक्षा XII), श्रेयम झा (कक्षा XII), अशहद हुसैन (कक्षा XII), शौर्य श्रेयस (कक्षा XII), देवौंकर गिरी (कक्षा XII), वेद वत्सल (कक्षा XI), शुभम झा (कक्षा XI), दृप्त दिव्यांश पांडेय (कक्षा XI), रुद्राक्ष राय (कक्षा XI), रायना सिंह (कक्षा XI), सार्थक कुमार (कक्षा XI), यश वर्धन राजगढ़िया (कक्षा XI), आर्यन सिन्हा (कक्षा XI), अर्नव सिन्हा (कक्षा XI) , माधव आर पिल्लई (कक्षा XI), तविश वत्स (कक्षा X), केशव बजाज (कक्षा X), ), आदि अग्रवाल (कक्षा X), अंसरुता असावरी मंडल (कक्षा X), आदित्य प्रताप (कक्षा X), शाश्वत अग्रवाल (कक्षा X), अक्षत झा (कक्षा X), ओजस्व कुमार (कक्षा IX), प्रणय कुमार सिंह (कक्षा VIII) एवं रुद्रांश रंजन (कक्षा VIII) शामिल है ।

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रधानाचार्य डॉ राम सिंह अत्यंत हर्षित एवं अभिभूत दिखे। उन्होंने कहा कि “आईओक्यूएम 2023-24 में हमारे छात्रों का प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब है। हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है और हम उन्हें उनके गणितीय प्रयासों में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम संभव संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Related posts

Jharkhand: CM सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, बोले- भाजपा ने पिछले 20 वर्षों से राज्य की संपत्ति को लूटा

Nitesh Verma

चिरकुंडा नेहरू रोड में लोयला स्कूल के समीप बही विकास की गंगा

Nitesh Verma

भाजपा राँची महानगर ने किया हेमन्त सरकार का पुतला दहन

Nitesh Verma

Leave a Comment