झारखण्ड राँची

डीपीएस राँची द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डीपीएस राँची द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता “टेरा लौरीएट – इंटर स्कूल मेगा इवेंट” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 एवं 05 नवंबर को विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आरेटरी स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स, कन्वेंशंनल स्किल्स, टेक्निकल स्किल्स एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में जेवीएम श्यामली, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल (नामकुम), डीएवी (बरियातू), डीएवी (हेहल), कैराली स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सेंट माइकल स्कूल, सेंट जेवियर्स (डोरंडा), सेक्रेड हार्ट स्कूल एवं डीपीएस राँची के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने 09 विभिन्न आयोजनों में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में इवाना चक्रवर्ती (असिस्टेंट प्रोफेसर, सेंट जेवियर्स कॉलेज, राँची), नयन शौर्य (सामाजिक कार्यकर्ता), आलोक पोद्दार (चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर), डॉ. मयंक रंजन (एसोसिएट प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड), डॉ. राज कुमार शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, राँची विश्वविद्यालय), अदिति प्रिया (असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, एमिटी विश्वविद्यालय), डॉ. सीमा प्रसाद (असिस्टेंट प्रोफेसर, राँची महिला कॉलेज), शेफ सूर्यकांत रॉय, डॉ. कस्तूरी सहाय (हेड ऑफ़ इंस्टीटूशन, एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड), डॉ. नितीश भाटिया (असिस्टेंट प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड), डॉ. विनय भरत (असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी), डॉ. तनीषा कुंडू (असिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी) ) और डॉ इंद्रजीत मुखर्जी (असिस्टेंट प्रोफेसर,सीएसई विभाग) शामिल थे।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 09 विभिन्न प्रतियोगिताएँ, डीपीएस रांची मॉडल यूनाइटेड नेशंस (डीपीएसआरएमयूएन), ‘एवे स्कॉलरियम – डिबेट’, ‘द ओरेटर्स ओडिसी – डिक्लेमेशन’, ‘गॉरमेट गाला- ओपन किचन’, ‘लेट्स टॉक स्टॉक्स- स्टॉक’ मार्केट सिमुलेशन’, ‘नोविस गजट – जर्नल मेकिंग’, ‘पिच परफेक्ट प्लेऑफ – अद्वेर्तिसेमेंट मेकिंग’, ‘वेब विजार्ड्री – वेबसाइट डिजाइनिंग’ और ‘पायडेव क्लैश – टाइम्ड पायथन प्रोग्रामिंग कॉम्पिटिशन’ का आयोजन किया जाएगा ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डीपीएस राँची के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने “यह उत्सव छात्रों की रचनात्मकता और नवीन कौशलों को विकसित करेगा एवं उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा और कॉर्पोरेट जगत में अपने उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा। टेरा लॉरिएट के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने एक छात्र के जीवन में ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को उनके कम्फर्ट जोन से आगे बढ़ने और उनकी क्षमता का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व के बारे में ज्ञानवर्धक बात की। उन्होंने कहा कि “टेरा लॉरिएट सिर्फ एक प्रतियोगिता के साथ – साथ यह एक अनुभव है जो हमारे छात्रों को एक सर्वांगीण विकास करने में मदद करेगा “।

05 नवंबर के इस प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

राज्य सरकार के निकृष्टता पर जमकर बरसे सांसद

admin

बोकारो स्टील में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से सम्पन्न

admin

झारखंड में एक साथ 42 बिल्डरों पर कार्रवाई, रेरा ने लगाया ₹30.75 लाख का जुर्माना

admin

Leave a Comment