झारखण्ड राँची

डीपीएस राँची में कक्षा 5 के विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह संपन्न

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची मे शुक्रवार को कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए ‘अलंकरण समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक नृत्य और संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे सभागार में एक उत्सवी वातावरण भर दिया।

इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अनूप बरतरिया, इंस्पेक्टर जनरल, झारखंड विशेष कार्य बल, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री ए. दोड्डे, आईएएस, झारखंड, राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि सुधार विभाग उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया चौहान, शिक्षकगण, अभिभावकगण, छात्र-छात्राएँ तथा प्रेस-मीडिया प्रतिनिधि भी समारोह में सम्मिलित हुए।

समारोह के दौरान विद्यालय के प्राथमिक विंग के हेड बॉय, हेड गर्ल, विभिन्न सदनों के अध्यक्ष, कप्तान, उप-कप्तान और छात्र परिषद के अन्य नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को बैज एवं सैश प्रदान कर उन्हें उनके दायित्वों का औपचारिक रूप से भार सौंपा गया। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने विद्यालय एवं छात्रों के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ ली।

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में नेतृत्व, समर्पण और परिश्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “यह समारोह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।” उन्होंने उन शिक्षकों और कर्मचारियों की भी सराहना की जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि श्री बरतरिया ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि “डीपीएस राँची विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर श्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। ये बच्चे ही आने वाले भारत के सशक्त नेतृत्वकर्ता बनेंगे।” विशिष्ट अतिथि श्री दोड्डे ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम के समापन पर छात्र परिषद के हेड बॉय आरव गुप्ता और हेड गर्ल अव्नी चौबे ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि, “नेतृत्व केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व भी है, जिसे हम पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

Related posts

वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह…

admin

मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर कुलदीप शर्मा ने चैंबर पदाधिकारी से किया मुलाकात

admin

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक अंबा ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment