झारखण्ड राँची

डीपीएस रांची ने भव्यता के साथ मनाया शिक्षक दिवस

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची ने शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया, जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत प्राचार्या डॉ. जया चौहान का हेडमास्टर्स द्वारा सम्मान करने से हुई। इसके उपरांत डॉ. चौहान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने पूरे शिक्षण समुदाय को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यालय के सुचारू संचालन में हेडमास्टर्स के सतत प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को “सच्चे राष्ट्र निर्माता” और “मार्गदर्शक दीप” बताया, जो धैर्य, लगन और अटूट प्रतिबद्धता के साथ आने वाली पीढ़ियों को आकार देते हैं। डॉ. चौहान ने प्रशासनिक स्टाफ, प्रयोगशाला सहायक, हाउसकीपिंग और परिवहन कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान को भी सराहा। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने डीपीएस रांची में मजबूत और सहयोगी शैक्षणिक समुदाय को सशक्त बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर को और रंगीन बनाया शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने, जिनमें मधुर गीत, नृत्य और भावपूर्ण कविता पाठ शामिल थे। शिक्षण समुदाय के अथक प्रयासों को सम्मानित करने हेतु शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया, वहीं प्रशासनिक कर्मचारियों को उनकी निष्ठावान सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र, उपहार और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

हेमन्त सोरेन ने 236 मोबाइल वेटनरी यूनिट का किया उद्घाटन

admin

स्व स्वर्ण लता सिन्हा के पुण्य स्मृति में बुंडू में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह से मिला राजद का शिष्टमंडल, किसानों के हित में 3 सूत्री माँग पत्र सौंपा

admin

Leave a Comment