झारखण्ड धनबाद

डीवीसी मैथन परियोजना से सेवानिवृत हुए अधिकारी और कर्मचारी के सम्मान में हुआ समारोह कार्यक्रम

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/मैथन(खबर आजतक):- डीवीसी की मैथन परियोजना से दो कर्मचारियों सेवानिवृत हुए और एक कर्मचारियों ने वीआर लिया ! वहीं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों में सुजीत कर्मकार, विभास बिट ,शारदानंद सिंह को शॉल, मिठाई का पैकेट, घड़ी, प्रशंसा पत्र और पेंशन बुक देकर उन्हें सम्मानित किया गया । वहीं इस समारोह कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (असैनिक) एवं परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दूबे सहित मुख्य अभियंता जयंत बनर्जी, के साथ साथ रामस्नेह शर्मा, पी बनर्जी एवं उप महाप्रबन्धक(प्रशासन) अनूप पुरकायस्थ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक मानव संसाधन सुश्री श्यामली कुमारी ने किया ! इसके साथ सेवानिवृत हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के परिजन के साथ साथ तीनों कर्मचारियों के विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण और गण्यमान लोग मौजूद थे।

Related posts

गोमिया : बचपन ने मनाया सीआरपीएफ संग रक्षाबंधन एवं ओणम

admin

प्रधानमंत्री ने 10 वर्षो के कार्यकाल यें महिलाओं व देश के सम्मान बढ़ाने का काम किया है

admin

राँची : केन्द्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न, सरहूल को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment