झारखण्ड बोकारो

डीसी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य का किया समीक्षा

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने अपने कार्यालय कक्ष में बीएस सिटी के सेक्टर 12 स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य की समीक्षा किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, भवन निगम के कार्यपालक अभियंता, बीएसएल के ए. के सिंह, अंचलाधिकारी चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एनएचआइ के प्रतिनिधि एवं निर्माण कार्य कर रही एजेंसी आदि उपस्थित थे।

बैठक में, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि ने अब तक हुए निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मेडिल कालेज, गर्लस होस्टल, ब्यास होस्टल आदि के संबंध मे बताया। इस क्रम में उन्होंने भूमि के आस – पास के अतिक्रमण, ईलेक्ट्रिक पोल हटाने को लेकर बात रखा। जिस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी/सिटी डीएसपी/अंचलाधिकारी/बीएसएल आदि को संयुक्त रूप से नियमानुसार इस दिशा में कार्य करने को कहा।
वहीं, निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को निर्माण कार्य में गति लाने एवं ससमय प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मानवबल/श्रमिक लगाने का निर्देश दिया।

Related posts

दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर आप ने किया यातायात अधीक्षक और यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित

admin

नगर आयुक्त से मिला हेसाग छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल, छठ महापर्व के निमित्त विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

admin

अपराधि‍यों ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्‍ता को दौड़ाकर मारी गोली..

admin

Leave a Comment