झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डी वाय पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया दुर्गा महोत्सव

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी वाय पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा दुर्गा वंदना, दुर्गा भजन पर नृत्य, रामलीला नाटक व डांडिया रास के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी पहुँचाने का एक प्रयास मौजदा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन में बच्चों में अपने अंदर छुपी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इती जी मुख्य रूप से उपस्थित रही ।

विद्यालय के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह तथा विद्यालय की प्रचार्य श्रीमती श्रीला लाल की उपस्थिति में सभी अतिथि गणों का स्वागत विद्यालय की छात्र- छात्राओं के द्वारा पौधा देकर पर्यावरण संतुलन का संदेश भी ढिया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के वंदना से की गई । साथ में कक्षा 6 और 7 के छात्राओं ने अद्भुत मां दुर्गा के भजन पर नृत्य प्रस्तुत कार्यक्रम में छटा बिखेर दी । वहीं कक्षा 2 से 6 तक के बच्चों ने रामलीला नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय में उपथित अतिथिगण अभिभावक गण इन बच्चो द्वारा दी गयी प्रस्तुतिओं से अभिभूत दिखे । इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related posts

Road Accident : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की ख़बर , 25 लोग घायल

admin

शेखर ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर सहयोगिनी के समर्थन के साथ फहराया तिरंगा

admin

हमारा प्रयास युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करना : हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment