बोकारो (कैलाश गोस्वामी): शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर यात्रा के दौरान नावाडीह पहुंचने पर जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने अंतिम दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । अपने शोक संदेश में विजय कुमार सिंह ने एक बार फिर उनके संघर्ष और राज्य और अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति उनके समर्पण को याद किया उन्होंने कहा कि जगन्नाथ महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक बड़े नेता थे । राज्य के हित में होने वाले हर फैसले में उनका योगदान रहता था। जगन्नाथ महतो के निधन के बाद ना सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा को बल्कि यह झारखंड के लिए भी क्षति है ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुड़े फैसलों में एक आवाज मध्यम हो गया । आने वाले समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति में उनकी कमी खलेगी । विधानसभा और जनसभाओं में गरजने वाली उनकी आवाज अब लोग नहीं सुन पाएंगे उनके अंतिम यात्रा में चल रहे हजारों लोग और सड़क के दोनों किनारे खड़े आम स्त्री और पुरुष यह बता रहे हैं कि अपने क्षेत्र में जगन्नाथ महतो कितना लोकप्रिय थे। मैं निजी तौर पर कई बार उनसे मिला हूं और उनके योद्धा स्वरूप को मैं नमन करता हूं आज का दिन डुमरी विधानसभा और झारखंड के लिए बेहद ही दुखद दिन है । मैं अपनी पूरी पार्टी के सभी पदाधिकारियों की तरफ से उन्हें अंतिम प्रणाम और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।