गोमिया झारखण्ड बोकारो

डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम को लेकर तेनुघाट में स्थल निरीक्षण, विस्थापितों ने जताया समर्थन

रतन कुमार सिन्हा, तेनुघाट

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : आगामी 15 जुलाई को डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

जेएलकेएम (झारखंड लोक कल्याण मंच) के पदाधिकारी लाला यादव, धनेश्वर यादव और दिलीप करमाली ने जानकारी दी कि नवयुवक खतियानधारी बांध प्रमंडल तेनुघाट विस्थापित संघ की ओर से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व के नेताओं ने हमेशा विस्थापितों को ठगने का कार्य किया है, लेकिन अब सभी विस्थापितों ने डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो पर विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि विस्थापितों के हक और अधिकार की लड़ाई में जेएलकेएम सुप्रीमो से अपील की गई है कि वह नेतृत्व करें। सभी विस्थापित एकजुट होकर उनके साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर शंकर कुमार नायक, योगेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, करमचंद यादव, सूरज यादव, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, मधु ठाकुर, अजीत कुमार महतो, महेश प्रसाद केवट सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

आप का एक दिवसीय महाधरना 31 मई को

admin

विभिन्न संगठनों व लोगों के मिल रहे समर्थन से लग रहा है इस बार धनबाद लोकसभा में आसपा विजय होगी : डा नैय्यर

admin

रेल पथ निर्माण से विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज होगा : विस्थापित संघर्ष समिति

admin

Leave a Comment