नैतिक शिक्षा का प्रचार हो ताकि बड़े होने पर उन लोगों को उत्तरदायित्व का बोध हो- : डॉ लंबोदर महतो
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने औचक निरीक्षण किया।विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत +2 हाई स्कूल पेटरवार , +2 हाई स्कूल ओरदाना,+2 हाई स्कूल रंगामाटी,+2 हाई स्कूल कटमकुलही, +2 हाई स्कूल गोमीया,+2 हाई स्कूल चतरोचट्टी ,+2 हाई स्कूल महुवाटांड़,+2 हाई स्कूल दांतू,+2 कसमार ,+2 हाई स्कूल हरनाद में क्लास रूम में जाकर बच्चों के बीच एक शिक्षक बनकर बच्चों के बीच हिन्दी विषय का क्लास ली।

विधायक ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा का प्रचार हो ताकि बड़े होने पर उन लोगों को उत्तरदायित्व का बोध हो। और विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि इन सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
