झारखण्ड पेटरवार बोकारो

डॉ.अजय कुमार को दुबई में होमियो आइकोनिक अवार्ड से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट ‘ पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार दुबई में वैलसेन होमियोपेथ द्वारा आयोजित समारोह में पेटरवार के होमियोपैथिक चिकित्स्क डां. अजय कुमार को होमियो आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ अजय कुमार को सम्मानित किए जाने पर पेटरवार ही नहीं पूरे झारखंड का मान सम्मान बढ़ाया।दुबई के पांच सितारा होटल ग्रैंड एकसेलेसर में आयोजित होम्यो सबमिट में 250 चिकित्सक शामिल हुए।

समरोह को संबोधित करते हुए डां. अजय ने कहा कि होम्योपैथी दवा असरकारक है।होम्योपैथी को लेकर अब लोगों में जागरुकता आई है।आजकल कई जटिल बीमारियों का इलाज होम्योपैथी के जरिए किया जा रहा है। इसके कारण होम्योपैथी के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है। होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता है, वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पद्धति से मिटाया जा सकता है। होम्योपैथिक चिकित्सक अपने लगन मेहनत एवं क्षमता से होम्योपैथिक पद्धति को आगे बढ़ने का काम करें। डां. अजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान मिलना गौरव की बात है। इनके इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, ब्रजेश कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार सिन्हा,देवदुलाल बनर्जी, निपेन मिश्रा, शिव शंकर सहाय,श्यामसुंदर मंडल, रविशंकर जायसवाल, पंकज सिन्हा,स्वरूप सहाय,रितेश सिन्हा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

Related posts

सरला बिरला में तिरंगा यात्रा आयोजित

admin

बोकारो दीक्षा” से सहायक इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीम में प्रशिक्षुओं का याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ चयन

admin

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन ग्राउंड में फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

admin

Leave a Comment