रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड के हजारों युवाओं ने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. अटल पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में युवाओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि राज्य सरकार ने रोजगार देने के वादे किए थे, लेकिन उसे पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।
वहीं प्रदर्शनकारी युवाओं का आरोप है कि न सिर्फ उन्हें रोजगार नहीं मिला, बल्कि बेरोजगारी भत्ते का भी कोई अता-पता नहीं है। सरकार की नीतियों से नाराज युवाओं के साथ ही महिलाओं, किसानों और छात्र-छात्राओं में भी आक्रोश व्याप्त है। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज, आँसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इस अवसर पर डॉ. अटल पाण्डेय ने सरकार को तानाशाह और भ्रष्ट बताते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में जनता सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों के मुद्दों पर लगातार असफल रही और अब राज्य की जनता इसे और सहन नहीं करेगी।
इस विरोध प्रदर्शन ने राज्य में राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है और आगामी चुनाव में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।