झारखण्ड

डॉ जया चौहान के नेतृत्व में डीपीएस ने शिक्षण स्तर का ऊँचा उठाने की दिशा में उठाया कदम, “टीचर ऑफ द मंथ” पुरस्कार की शुरुआत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डीपीएस ने प्राचार्या डॉ. जया चौहान के नेतृत्व में शिक्षण के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। विद्यालय ने ‘टीचर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार की शुरुआत की है। यह प्रतिष्ठित मासिक सम्मान शिक्षकों को प्रेरित करने और संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। शिक्षकों को यह सम्मान अभिभावकों एवं छात्रों की प्रतिक्रिया, समय पालन, नियमितता और नवीन शिक्षण विधियों जैसे विभिन्न मानकों के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों में उत्कृष्टता और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना है।

21 जुलाई को प्राइमरी विंग की मुस्कान उप्पल को इस नई पहल के तहत पहले ‘टीचर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान छात्रों और अभिभावकों से मिली लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया, उनकी रचनात्मक शिक्षण शैली और शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया। उनके द्वारा नन्हें छात्रों को शिक्षित करने की लगन वाकई प्रेरणादायी है।

मौके पर प्रचार्या डॉ. जया चौहान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “ हमारा विश्वास है कि एक प्रेरित शिक्षक ही एक सशक्त कक्षा का निर्माण करता है। यह पहल हमारे शिक्षकों द्वारा किए जा रहे बड़े कार्यों की एक छोटी-सी सराहना है। मुस्कान उप्पल को इस प्रेरणादायक उदाहरण के लिए हार्दिक बधाई।”

यह पहल डीपीएस द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता और सकारात्मक शिक्षण माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक और प्रगतिशील कदम है।

Related posts

झखराटांड़ में भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, बाल बाल बचे परिवार

admin

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

admin

गणपति बप्पा मोरिया : पेटरवार खत्री टोला में गणेश महोत्सव की धूम

admin

Leave a Comment