झारखण्ड राँची

डॉ. तनुज का हमला: संजय सेठ की प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने ही विधायक को आईना दिखाने के लिए थी


नितीश मिश्र, राँची

राँची : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा नगर निगम की बदहाल स्थिति पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजय सेठ की यह प्रेस वार्ता अपने ही विधायक सी.पी. सिंह को आईना दिखाने के लिए थी, क्योंकि भाजपा शासन में ही राँची नगर निगम भ्रष्टाचार और टकराव की राजनीति का गढ़ बन चुका था।

डॉ. तनुज ने आरोप लगाया कि मेयर और डिप्टी मेयर के बीच की खींचतान ने निगम को निष्क्रिय बना दिया, जहाँ टेंडर मैनेजमेंट और कमीशनखोरी चरम पर रही। उन्होंने पूर्व मंत्री सी.पी. सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, और वे एक ही नाली का उद्घाटन कई बार करते देखे गए

उन्होंने कहा कि आज राँची में हल्की बारिश में भी सड़कें डूब जाती हैं, बिजली गुल हो जाती है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। अंत में उन्होंने कहा, “संजय सेठ खुद पाँच वर्षों से सांसद हैं, अब जनता बहाने नहीं जवाबदेही चाहती है।”


Related posts

न्यू डेली मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में साँप घुसने से अफरातफरी का माहौल। स्थानीय युवकों ने साँप को जिंदा पकड़ा।

admin

आदिवासी व मुस्लिम समाज एक साथ मनाएँगे सरहूल व ईद: फूलचन्द तिर्की

admin

दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 जुआरी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment