झारखण्ड राँची राजनीति

डॉ महुआ माजी ने सांसद निधि से विभिन्न स्थानों पर किया बोरिंग का शिलान्यास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अपने सांसद निधि से राँची के विभिन्न स्थानों पर बोरिंग का शिलान्यास किया। बोरिंग से लाभान्वित लोगों ने कहा कि सांसद महुआ माजी लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है। उनके इन कार्यों से राँची झारखण्ड की जनता बहुत ही खुश हैं और उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का भी धन्यवाद किया। हेमन्त सोरेन ने एक ऐसी महिला को सांसद बनाया जो कि झारखंड की आवाज बनकर राज्यसभा में लोगों की समस्याओं को लेकर शेरनी जैसा दहाड़ रही है। आज पूरे विश्व में लोग उन्हें चाहने वाले हैं।

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हर जरूरतमंदों के लिए मैं हमेशा खड़ी रहूँगी और उनके कार्यों को अभिलंब पूरा करने की कोशिश करूँगी। मैं लगातार कई वर्षों से आम जनता की आवाज को उठाती रही हूँ और उठाती रहूँगी। मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला है, मैं हमेशा आप लोगों के समस्याओं का निदान करने की कोशिश करूँगी।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, बंटी यादव, हर्ष यादव, टीके मुखर्जी, वीरेन्द्र, विक्की कच्छप, वीरेन्द्र गोप, प्रकाश तिर्की, चन्दन वर्मा, शंकर खलखो आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीएमपीडीआई में तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी ब्रिज टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

admin

चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों का 12वीं एवं 10वीं में शानदार प्रदर्शन

admin

BSL NEWS: पीएलसी सिमेटिक एस7-400 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment