झारखण्ड राँची राजनीति

डॉ महुआ माजी ने सांसद मद से बने प्याऊ का किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री चैती दुर्गा मंदिर (भूतहा तालाब) के प्रांगण के बाहर शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अपने सांसद मद से बने प्याऊ का शुभारंभ किया। साथ ही मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण, बच्चों के बीच पतंग और सभी के बीच खिचड़ी, दही, चूड़ा, चिप्स,अचार का वितरण किया साथ ही कहा कि मैं सभी के हर सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़ी रहूँगी।

इस दौरान वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम सभी लोग वार्ड 18 सहित सभी राँची विधानसभा के लोगों के लिए हर परिस्थिति में खड़े हैं। उनका आवास आमजनों के लिए 24 घंटा खुला है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, संजय सिंह लल्लू, भोलू सिंह, राहुल सिंह, शंकर दूबे,रवि कुमार पिंकू, राधा हेमरोम, पिंटू पासवान, विक्की कुमार, अशोक महतो, मुकेश सिंह, करण सिंह, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, सौरभ रजक, नमन भरतिया, प्रियांशु वर्मा, आयुष वर्मा, पवन रजक, सूरज गुप्ता, शुभम सिंह, ऋत्विक मोदक, लकी रजक, प्रिंस मोदी उपस्थित थे।

Related posts

युवा पीढ़ी को इंटरनेट के प्रति सजग करने के लिए एसओएस फोरम का आयोजन

admin

बिना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के उद्योग और देश का विकास संभव नहीं: वी.मुरलीधरन

admin

चाइल्ड पोर्न पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एतिहासिक

admin

Leave a Comment