बोकारो (खबर_आजतक):डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की सामान्य निकाय बैठक आज चिन्मय विद्यालय, सेक्टर-5 में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। इस बैठक में कुल 25 सदस्य विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्य विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
नव-निर्वाचित कोर समिति के स्वागत के साथ बैठक की शुरुआत हुई। अध्यक्ष श्री सूरज शर्मा ने स्वागत भाषण में सभी सदस्य विद्यालयों को 19 जून 2025 को गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5 में सम्पन्न चुनाव में समिति को समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “सहोदया का अर्थ है– हम साथ बढ़ें, और यही भावना हमारी कार्यप्रणाली का आधार बनेगी।”

बैठक में बाय-लॉज की समीक्षा की गई और आवश्यक संशोधनों पर चर्चा हुई। महासचिव डॉ. जी. एन. खान ने बताया कि इन प्रस्तावों को संशोधित बाय-लॉज में सम्मिलित किया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम “माइलस्टोन” के आयोजन पर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि यह कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री सूरज शर्मा ने यह भी अवगत कराया कि उन्होंने पूर्व कोर समिति से कार्यभार और शेष वित्तीय विवरण सौंपने का अनुरोध किया है, पर अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने पारदर्शिता और उत्तरदायित्व पर बल दिया।
आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए सहोदया गतिविधियों की योजना बनाई गई, जो सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी।
महासचिव डॉ. खान ने बैठक के अंत में सभी सदस्य विद्यालयों का आ