गोमिया झारखण्ड बोकारो

डॉ लंबोदर महतो ने डीएमएफटी घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग की

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ. लम्बोदर महतो ने बोकारो ज़िले के डीएमएफटी फंड में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीबीआई जाँच की माँग की।

डॉ. महतो के अनुसार झारखंड को अब तक 16,474 करोड़ रुपये डीएमएफटी फंड मिले, पर जिलों में इनका बंदरबांट और लूट जारी है। बोकारो में ही 631 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है—बिना स्वीकृति हज़ारों योजनाएँ जोड़ी गईं, मनोनयन से टेंडर दिए गए और कई परियोजनाओं में वास्तविक लागत से कई गुना भुगतान हुआ। उदाहरणस्वरूप, एक स्कूल की पेंटिंग पर 4.79 करोड़, डिजिटल मैप पर 10 करोड़ की अनियमितता, टैब वितरण में तीन गुना भुगतान, हाईमास्ट लाइट में दोगुना खर्च और सीटी स्कैन मशीन खरीदे बिना 133 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है।

उन्होंने कहा कि डीएमएफटी का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों का विकास है, पर धन का उपयोग प्रभावित इलाकों से बाहर किया गया। महालेखाकार की रिपोर्ट में भी गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है।

डॉ. लंबोदर महतो ने माँग की कि पूरे राज्य में विशेष ऑडिट हो, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सूर्या हांसदा इनकाउंटर को उन्होंने फर्जी बताते हुए न्याय की माँग की और मतदाता सूची सुधार तथा कुड़मी समाज की संवैधानिक लड़ाई का समर्थन किया।

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में करियर फेयर: पाथवे टू सक्सेस का सफल आयोजन

admin

सदर अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट श्रेणी में जीते 3 पुरस्कार

admin

Leave a Comment