नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था, डोरंडा ओल्ड जवेरियंस (डॉक्स) ने शनिवार को संत जेवियर्स स्कूल परिसर में अन्तर स्कूल को-करीकुलर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 850 बच्चे और 34 स्कूल ने भाग लिया। पहले स्थान पर सुरेंद्रनाथ सैंटनरी स्कूल रही, सेंट जेवियर स्कूल दुसरे स्थान पर और टेंडर हार्ट तीसरे स्थान पर रही। डॉक्स पिछले २२ साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। कुल 38 अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रभारी हर्षित चितलांगिया आयुष बुधिया एवं दिव्यांश चड्ढा थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजलि यादव थी। इस अवसर पर संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के प्रिंसिपल, फादर फुलदेव सोरेंग एवं फादर रोशन बागे उपस्थित थे। फादर फुलदेव सोरेंग ने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों एवं स्कूल का स्वागत किया। डॉक्स के अध्यक्ष जसमीत कलसी ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पर्यावरण के लिए डॉक्स द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में सबको बताया। उन्होंने हर प्रतिभागी के नाम पर एक वृक्ष लगाने की घोषणा की।
वहीं मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को वन पर्यावरण के सुरक्षा के लिए आगे आने की अपील की। डॉक्स के उपाध्यक्ष उत्सव पराशर ने मंच का सञ्चालन किया। इस दौरान कार्यकारिणी समिति से जयेश सिन्हा, सुयश खेमका, विपुल अग्रवाल, राहुल भाटिया एवं आशीष बुधिया उपस्थित थे एवं आयोजन समिति में पार्था प्रतिम आईच, देवेंद्र सिंह, अनिल खेमका, सुन्दर सुब्रमण्यम, कँवल कपुर, अरबाज़ रहमान, दीपक गड़ोदिया, समीर काठपाल, तीर्थंकर बोस, हर्ष वशिष्ठ, अक्षत आनन्द, हर्षित चितलांगिया उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉक्स के पूर्व अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन शर्मा एवं विशाल जैन भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी थी जैसे कि फ्यूजन डांस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फैंसी ड्रेस, रंगोली, एलोक्यूशन, डिबेट कंपटीशन, स्टोरी राइटिंग इत्यादि। हर इवेंट में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दी एवं इवेंट को बेहतर बनाया।
यह जानकारी डाक्स के पूर्व अध्यक्ष विशाल जैन ने दी ।