झारखण्ड राँची शिक्षा

ड्राइविंग करते समय कभी न करें मोबाइल का प्रयोग: प्रो विजय सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय के समर्पण क्लब एवं झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी तथा राइज- अप के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय यूथ एंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 25 – 26 मई को किया गया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक रोड सेफ्टी से संबंधित रंगोली में पेंटिंग बनाएं। छात्रों ने रोड सेफ्टी से संबंधित अपने भावनाओं को ने केवल रंगोली एवं पेंटिंग में पिरोया बल्कि सभी को रोड सेफ्टी से बचाव एवं जीवन के महत्व से भी अवगत कराने में कामयाब रहे। साथ ही साथ समर्पण क्लब के सैकड़ों छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर से लेकर गेट नंबर सात तक रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने रोड सेफ्टी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित स्लोगन एवं नारे लगाते हुए सभी को जागरूक करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। साथ ही “गिव अ लिटिल, हेल्प अ लॉट” थीम पर फूड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने काफी बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई।

इस दौरान शुक्रवार को रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर बी.के बिरला ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन कर जागरुकता फैलाने का भरपूर प्रयास किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राइज-उप के सचिव सह रोड सेफ्टी कार्यकर्ता ऋषभ आनंद ने छात्रों को रोड सेफ्टी के प्रावधानों को बड़े ही बारीकी से न केवल समझाया बल्कि उन्हें रोड सेफ्टी के प्रावधानों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलवाई। उन्होंने यूथ को संयमित रुप से यातायात नियमों का पालन करते हुए न केवल वर्तमान की जल्दबाजी की गाड़ी बल्कि जीवन की गाड़ी को समझदारी से आगे बढ़ाने की सलाह दी।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने रोड सेफ्टी के महत्व के बारे में सविस्तार चर्चा करते हुए जीवन के महत्व को भी समझाया। उन्होंने सदैव सजग एवं अनुशासित होकर बगैर अति जल्दबाजी किए धैर्यपूर्वक रोड सेफ्टी के प्रावधानों का अक्षरस: पालन करने की अपील की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आज रोड सेफ्टी जागरूकता के अभाव के कारण हजारों लोग असमय न केवल काल के गाल में समा रहे हैं बल्कि अपने घर, परिवार एवं समाज को कष्टप्रद स्थिति झेलने को मजबूर कर जा रहे हैं।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने ड्राइविंग करते हुए मोबाइल के प्रयोग नहीं करने की सलाह दी।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के निर्माता और निर्देशक राजीव सिन्हा के निर्देशन में “हॉर्न धीरे बजा रे पगले” नाटक का मंचन कर यातायात पर नियमों से परिचित कराया गया साथ ही “यमलोक जीरो किलोमीटर” शीर्षक पर नाटक का मंचन करते हुए जीवन की महता की ओर ध्यान केंद्रित कराया गया। दो दिनों तक चले यूथ एंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीस विभिन्न विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मंच संचालन डॉ आरोही आनंद द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वागत संबोधन समर्पण क्लब के प्रेसीडेंट एवं वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता समर्पण क्लब के सदस्य सह सहायक प्राध्यापक डॉ राशि मालपानी के द्वारा पूरी की गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समर्पण क्लब के सागर खेलसा, अनन्या वर्मा, रिशुराय, दिलखुश कुमार, विशाल झा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर पर प्रो एसबी दंडीन, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुबानी बाड़ा, अजय कुमार, प्रवीण कुमार , डॉ अशोक कुमार अस्थाना, प्रो अमित गुप्ता, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ आरोही आनंद, डॉ रिया मुखर्जी, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ भारद्वाज शुक्ला, डॉ विदुषी शर्मा, डॉ मेघना घोष, डॉ प्रियंका पाण्डेय, अनुभव अंकित, किशलय कुमार, आशीष, उमंग आदि उपस्थित थे।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

admin

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को मिला ‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड 2023’

admin

आप अपने राष्ट्र के गौरव को जानें और राष्ट्राभिमान का रखें भाव : सिद्धार्थ

admin

Leave a Comment