ड्रॉप आउट कम करने को लेकर Back to School कैंपेन यानी ‘स्कूल रूआर 2024 के तहत कार्यशाला का आयोजन
कसमार (रंजन वर्मा) : बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने, सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थित और ड्रॉप आउट कम करने को लेकर Back to School कैंपेन यानी ‘स्कूल रूआर 2024’ के तहत मंगलवार को बीआरसी कार्यालय कसमार की ओर से प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कसमार बीइईओ लक्ष्मी सिंह समेत सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक लंबोदर महतो एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय में नामांकित 6-18 वर्ष तक के वैसे बच्चे जो किसी कारणवश स्कूल छोड़ चूके हैं उन्हें वापस स्कूल लाकर नियमित उपस्थिति पर जोर देना है। इसकी जवाबदेही संबंधित विद्यालयों के शिक्षक समेत जन-प्रतिनिधियों का भी है।
वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत 16 दिनों तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होगा। लापरवाही बरतने या ढिलाई बरतने वाले स्कूलों के शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के तहत 31 जुलाई तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नव नामांकित बच्चों का स्वागत, अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास और नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीपीओ कमरूरज्जा, बीआरपी, सीआरपी, मुखिया प्रतिनिधि धनलाल कपरदार, राजू महतो, समेत सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।