झारखण्ड बोकारो राँची

ढुलू महतो के प्रयासों पर बोले कुमार अमित—जनता को मिलेगी राहत

बोकारो के विकास को लेकर सांसद ढुलू महतो के प्रयासों की सराहना

बोकारो (ख़बर आजतक) : सांसद ढुलू महतो द्वारा केन्द्रीय इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात कर बोकारो की जनभावनाओं को अवगत कराने के लिए कुमार अमित ने आभार व्यक्त किया है।

मंगलवार को सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से मुलाकात कर बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शीघ्र शुरू करने, बीजीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने और विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियोजित करने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सांसद ने इन मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

कुमार अमित ने कहा कि ये मांगें बोकारो की जनता की भावनाओं से जुड़ी हैं। इनके पूरा होने से न केवल विस्थापितों और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी और बोकारो के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद ढुलू महतो बोकारो के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और जनता भी उनके साथ खड़ी है। जनता को उम्मीद है कि सांसद के प्रयासों से इन मुद्दों पर जल्द सकारात्मक पहल होगी।

Related posts

पिछले 10 वर्षो में मोदी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए: सम्राट चौधरी

admin

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

admin

उड़ान योजना के तहत 50 नए हवाई अड्डे खोलने की घोषणा स्वागतयोग्य : प्रवीण छाबड़ा

admin

Leave a Comment