झारखण्ड राँची

तकनीकी शिक्षा में नैतिक मूल्यों का अनुपालन आवश्यक: प्रो. गुरुसामी

नितीश_मिश्र

‘राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में मंगलवार को आयोजित एक्सपर्ट टॉक के अवसर पर मशहूर कम्प्यूटर विज्ञानी और शिक्षाविद प्रो ई बालागुरूसामी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में अगर नैतिक मूल्य मौजूद हों, तो इससे समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसीलिए इसका अनुपालन आवश्यक है।’ उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के साथ ही सामाजिक मूल्यों को भी आत्मसात करने की सलाह दी।

वहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर तकनीकी ज्ञान के साथ ही हुनर की आवश्यकता की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे नौकरी में स्थायित्व की संभावना बढ़ती है। विद्यार्थियों को गढ़ने और उनमें सीखने की प्रवृत्ति के विकास के दौरान शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान पर भी उन्होंने अपना विचार प्रस्तुत किया।

प्रो. गुरुसामी ने इंजीनियरों को राष्ट्र निर्माता करार देते हुए नैतिक मूल्यों का सम्मान करने पर बल दिया। उन्होने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इन्हीं मूल्यों के परिणामस्वरूप सामाजिक मूल्य सुदृढ़ होंगे, तो लोगों के जीवन की गुणवत्ता का भी विकास होगा। साथ ही इससे राष्ट्र की प्रगति भी सुनिश्चित होगी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने न्यायसंगत शिक्षा की अवधारणा और इसका विद्यार्थियों के चारित्रिक आचरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की बात कही।

वहीं विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन ने शिक्षा में सदाचार के लाभ पर संक्षेप में अपनी बात रखी।

इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. पंकज गोस्वामी और धन्यवाद भाषण डॉ. विश्वरूप सामंता ने दिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह, डीन डॉ. नीलिमा पाठक, डीन डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सुभानी बाड़ा, हरिबाबू शुक्ला समेत विवि के अन्यान्य शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस एक्सपर्ट टॉक के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

बोकारो नदी लिंक नहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास विधायक ने किया

admin

महिलाओं बच्चों को सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाने हेतू सामुहिक भ्रमण अतिआवश्यक: कुमुद

admin

डीएवी नीरजा सहाय में करमा परब का आयोजन

admin

Leave a Comment