अपराध झारखण्ड बोकारो

तनिष्क घटना के बाद अलर्ट पुलिस, ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने की मैराथन बैठक

बोकारो (ख़बर आजतक) : पिछले दिनों बोकारो के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के प्रयास की घटना के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कैंप-2 स्थित टाउन हॉल में बोकारो जिले के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ पुलिस कप्तान की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
घंटों चली इस मैराथन बैठक में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा दुकानदारों से सुझाव भी लिए गए। यह जिले की पहली बैठक रही, जिसमें एसपी ने एक साथ सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई।
एसपी ने बताया कि अब किसी भी ज्वेलरी दुकान में मास्क या चेहरा ढककर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए दुकानदारों को दुकान के बाहर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी, हूटर सिस्टम को दुरुस्त रखने और घटना की सूचना तुरंत थाना तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही शहर में पुलिस पेट्रोलिंग और बाइक राइडर के माध्यम से निगरानी बढ़ाने की बात कही गई। बैठक के बाद ज्वेलरी दुकानदार संतुष्ट नजर आए।

Related posts

काँग्रेस द्वारा पूर्व में लाए गए संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश करे केन्द्र सरकार: दीपिका पांडेय सिंह

admin

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में बीटेक अंतिम वर्ष के प्रोजेक्ट वायवा का सफल आयोजन

admin

उपायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

admin

Leave a Comment