बोकारो (ख़बर आजतक) : पिछले दिनों बोकारो के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के प्रयास की घटना के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कैंप-2 स्थित टाउन हॉल में बोकारो जिले के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ पुलिस कप्तान की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
घंटों चली इस मैराथन बैठक में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा दुकानदारों से सुझाव भी लिए गए। यह जिले की पहली बैठक रही, जिसमें एसपी ने एक साथ सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई।
एसपी ने बताया कि अब किसी भी ज्वेलरी दुकान में मास्क या चेहरा ढककर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए दुकानदारों को दुकान के बाहर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी, हूटर सिस्टम को दुरुस्त रखने और घटना की सूचना तुरंत थाना तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही शहर में पुलिस पेट्रोलिंग और बाइक राइडर के माध्यम से निगरानी बढ़ाने की बात कही गई। बैठक के बाद ज्वेलरी दुकानदार संतुष्ट नजर आए।
