Uncategorized

जब तक 60/40 वापस नहीं होता है तब तक सरकार को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा : अमरेश कुमार

कसमार(ख़बर आजतक) : कल के बंदी को लेकर झारखंड आदिवासी मूल निवासी के प्रदेश संयोजक अमरेश कुमार उर्फ अमर लाल महतो के नेतृत्व में आज मशाल जुलूस कुमार तिनकोनिया मोर से शुरू होकर कसमार चौक मधुकरपुर चौक तक मशाल जुलूस निकला जुलूस के माध्यम से प्रदेश संयोजक अमरीश कुमार महतो ने लोगों से निवेदन किया और क्या अपने हक अधिकार को लेकर 1 दिन का बंदी सफल करें झारखंड सरकार ने 60 और 40 की स्थानीय नीति वापस लेने के विरोध में तथा झारखंडी खतियान आधारित सब 32 के आधार पर 90/10 के तहत स्थानीय नीति लागू करने की मांग की गई है श्री महतो ने कहा जब तक 60/40 वापस नहीं होता है तब तक सरकार को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा मशाल जुलूस में मौके में संजय महतो मानिक महतो चंद्रनाथ महतो रविंद्र महतो कुणाल जयसवाल विशेश्वर मुर्मू राजेश वर्मा रामदेव महतो काम देव महतो आदि लोग शामिल थे

Related posts

हमारे सभी उम्मीदवार JLKM के सिंबल पर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव: जयराम महतो

admin

माहेर संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना के प्रयास से बरामद कर संस्था को सौंपा

admin

गोमिया : 97 दिव्यांगजनों के बीच गोमिया विधायक ने किया उपकरणों का वितरण

admin

Leave a Comment