झारखण्ड बोकारो

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के सफल हेतु युवाओं को आगे आना होगा : मो. असलम

बोकारो (खबर आजतक): शनिवार को नावाडीह थाना प्रभारी के निर्देश में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (COTPA-2003) की धारा 4 व 6 के अनुपालन के क्रम में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही, नावाडीह मार्केट एवं चिरूडीह के कुल 57 दुकानों की जांच की गई जिसमे कुल 10 दुकानों में कोटपा 2003 के धाराओं का उल्लंघन करते हुये पाया गया जिसके तहत अर्थदण्ड के रूप में कुल 2000 रूपये वसूले गये।
जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा बताया गया कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत छापामारी लगातार जारी है। कोटपा 2003 के धारा 6बी का उल्लंघन चीरूडीह में करते हुये। पाया गया जिसमें देखा गया कि स्कूल के सामने तम्बाकू उत्पाद बेचा जा रहा है। दुकानदार को निर्देश दिया गया कि तम्बाकू उत्पाद की बिक्री स्कूल के 100 गज के अन्दर न करें। जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा दुकानदारों से अपील की गई कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि दुकानदार को चाहिए कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न बेचे ।
छापामारी के दौरान जिला परामर्शी मो० असलम व नावाडीह थाना का गश्ती बल उपस्थित थे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे लोहड़ी पर्व धूम-धाम से मनाया गया

admin

कसमार के पोंडा में किशोरियों के बीच फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

admin

दिनेश प्रसाद के नेतृत्व “आप” ने चलाया सदस्यता अभियान, काफी संख्या में लोग हुए शामिल

admin

Leave a Comment