झारखण्ड धनबाद

तालडांगा स्थित लोयला स्कूल के कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी एवं नए भवन का विशप डॉ टेलिसफोरे बिलुंग ने किया उद्घाटन

धनबाद:- जमशेदपुर से आए विशप डॉ टेलिसफोरे बिलुंग ने तालडंगा क्षेत्र स्थित लोयला स्कूल में नया कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, भवन व स्टेज का फीता काट व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व स्कूल के प्राचार्य जॉनी पी देवसिया ने शॉल ओढ़ाकर विशप का स्वागत किया। वही विशप ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल एक पवित्र स्थान है और यहां ईश्वर का वास होता है;नए कंप्युटर लैब, लाइब्रेरी व भवन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना व आशीर्वाद की जरूरत होती है ,यहां से जीवन भर की यात्रा की शुरुआत होती है, भगवत गीता का संदेश है की ईश्वर हमें मृत्यु से जीवन की ओर, अंधेरे से ज्योत की ओर व पाप से पुण्य की ओर जाने रास्ता दिखाता है। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह को स्कूल के सचिव फादर अमातुस कुजूर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नए लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब का लाभ बच्चों को मिलेगा । वाइस प्रिंसिपल सिस्टर फिलिस्टिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मौके पर चिरकुंडा नप अध्यक्ष डबलू बाउरी, प्राचार्य जॉनी पी देवसिया, सचिव फादर अमातुस कुजूर, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर फिलिस्टिस, बीरेंद्र अटल व अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।

Related posts

विवेकानंद विद्या मंदिर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन

admin

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले खीरू महतो, नीतीश कुमार के झारखंड दौरे से संबंधित जानकारी से कराया अवगत व राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस का रिजल्ट,10वीं में श्रेया और 12वीं में दिव्या ने किया में टॉप

admin

Leave a Comment