झारखण्ड बोकारो शिक्षा

तीन ताल की लयकारी और भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

डीपीएस बोकारो में ‘तरंग’ के तीसरे दिन अंतर सदन समूह तबला-वादन व एकल गान प्रतियोगिता आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में इन दिनों लगातार गीत-संगीत का दौर जारी है। अवसर है चारदिवसीय सांस्कृतिक उत्सव तरंग का, जिसके तीसरे दिन गुरुवार को बच्चों ने सुर-ताल की दिलकश महफिल सजाई। अंतर सदन समूह तबलावादन में तीन ताल के विभिन्न स्वरूपों का उन्होंने जहां मनोरम प्रस्तुतीकरण किया, वहीं भजन थीम पर आयोजित एकल-गान प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के जरिए भक्तिरस की सरिता प्रवाहित कर दी। आकर्षक पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे बच्चों की तबले पर फिरकियों की तरह नाचती उंगलियां, उनकी थाप और लयकारी का आपसी सामंजस्य देखते ही बन रहा था। तीन ताल के विभिन्न प्रकारों को बच्चों ने आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया। कायदा, टुकड़ा, परन, गत आदि को उन्होंने बखूबी पेश किया। समेकित प्रदर्शन के आधार पर इस स्पर्धा में जमुना हाउस की टीम पहले स्थान पर रही। चेनाब व गंगा सदन की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अंतर सदन भजन एकल-गान की शुरुआत झेलम हाउस की एंजेल बजाज ने मोहे लागी लगन मनमोहन से… की सुरीली प्रस्तुति से की। इसके बाद क्रमशः जमुना हाउस के उत्कर्ष आदित्य ने मैली चादर ओढ़ के…, चेनाब सदन की छात्रा अचिंत कौर ने नंद का लाला…, सतलज हाउस की गुन पाठक ने घनन-घन घनश्याम बरसत…, गंगा सदन को गुरशोभ सिंह बिन्द्रा ने श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी… और रावी हाउस की श्रीनिधि पुष्कर ने ठुमक चलत रामचन्द्र… भजन सुनाकर वातावरण में भक्तिरस का संचार कर दिया। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गंगा हाउस के गुरशोभ सिंह बिन्द्रा और सतलज की गुन पाठक ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रावी की श्रीनिधि एवं झेलम हाउस की एंजेल बजाज दूसरे तथा चेनाब की अचिंत कौर और जमुना के उत्कर्ष आदित्य ने साझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
इसके पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार एवं निर्णायकों का तिलक लगाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत संबोधन स्कूल के हेड बॉय कन्हैया भारद्वाज तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन लिटररी सेक्रेटरी प्रसून पंकज ने किया। जबकि, मंच संचालन छात्र मृदुल अमन, नायशा सिंह नेगी एवं अवनी अनन्या पांडेय ने किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने मानव जीवन में संगीत की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों का इससे जुड़ाव अत्यंत आवश्यक बताया।

Related posts

बोकारो वासियों को फिर से लुभाने व मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मेला पूरी तरह से तैयार

admin

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान, 20 नवंबर 2024 को होगा मतदान

admin

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Leave a Comment