गोमिया झारखण्ड बोकारो

तीन बाइक की आपस में भीड़न्त, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीडीओ रोड राजा राम होटल के समीप पेटरवार -विष्णुगढ़ मुख्य पथ में सोमवार को तीन बाइक की एक साथ जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को आनन फानन स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटे आई हैं। जानकारी के अनुसार खंभरा के हीरालाल मांझी (50 वर्ष) और ससबेड़ा मस्जिद मोहल्ला के मुनीर आलम (42 वर्ष) दोनों एक ही बाइक से मस्जिद मोहल्ला में दैनिक मजदूरी का कार्य करने जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे हॉरनेट बाइक सवार आईईएल निवासी आशीष कुमार समेत एक और अपाची बाइक में सवार पिपराडीह के अभिषेक करमाली ने सीधी टक्कर मार दी। इस प्रकार तीनों बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने बताया कि हीरालाल मांझी व मुनीर आलम को गंभीर चोट लगी है। इस कारण उन्हें बोकारो सदर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर आईईएल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया गया है।ये सभी इलाजरत हैं।

Related posts

मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरों की बढ़ी रौनक

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

admin

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

admin

Leave a Comment