झारखण्ड राँची शिक्षा

तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल लाकर डीपीएस राँची के शुभान शर्मा ने लहराया परचम

CUET (UG) 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर पाया स्थान, विद्यालय में खुशी की लहर

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के मेधावी छात्र शुभान शर्मा ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परिणामों में शुभान ने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस और समाजशास्त्र जैसे तीन अलग-अलग विषयों में 100 पर्सेंटाइल और अंग्रेज़ी में 99.99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

शुभान देशभर के उन चुनिंदा 17 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष का माहौल है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. जया चौहान ने शुभान को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “शुभान की मेहनत, अनुशासन और सीखने की ललक अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने डीपीएस राँची के विद्यार्थियों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है। हमें उन पर गर्व है।”

विद्यालय परिवार ने शुभान के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं और यह आशा जताई है कि वह भविष्य में भी ऐसे ही उपलब्धियाँ हासिल करते रहेंगे।

Related posts

कसमार : 24 और 25 दिसंबर को गरगा बचाओ अभियान को लेकर बैठक संपन्न

admin

झारखंड वोटर अवेयरनेस ˈकॉन्‌टे᠎̮स्‍ट्‌ को लेकर कार्यशाला में स्थानीय फिल्मकार/निर्देशक, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों ने लिया हिस्सा

admin

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

admin

Leave a Comment