झारखण्ड पटना बिहार राजनीति

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, नीतीश और आरएसएस को करें बाहर: लालू प्रसाद यादव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो की बड़ी अपील

पटना (ख़बर आजतक) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने साफ कहा कि “आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर कर दिया जाए। तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने चाहिए।”

लालू प्रसाद की यह अपील एक रणनीतिक बैठक के दौरान आई, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मंच पर मौजूद थीं। लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मेहनत करने और जनता के बीच जाकर आरजेडी की नीतियों और तेजस्वी की नेतृत्व क्षमता को उजागर करने का निर्देश दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की यह सीधी और तीखी टिप्पणी आगामी चुनावों में गठबंधन और ध्रुवीकरण की राजनीति को और तेज कर सकती है।

आरजेडी अब साफ संकेत दे रही है कि बिहार की सत्ता में वापसी का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र दीपलपा दास बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

admin

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने झारखंड राज्य में क्लबफुट से विकलांगता का उन्मूलन हेतू ‘‘बढ़ते कदम’’ नामक सीएसआर परियोजना की शुरूआत की

admin

एसबीयू में झारखण्ड स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

admin

Leave a Comment