अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस जांच में जुटी

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
तेनुघाट (ख़बर आजतक) : तेनुघाट इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जेबरा निवासी भोला भोगता ने तेनुघाट ओपी में आवेदन देकर मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

भोगता ने बताया कि उसका भतीजा 11वीं कक्षा की जैक बोर्ड परीक्षा देने साढ़े दस बजे तेनुघाट इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचा था। उसने सेंटर के बाहर अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक रंग), गाड़ी संख्या JH09AC-6764 खड़ी की थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वह मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो वह वहां नहीं थी।

परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घटना की जानकारी तेनुघाट ओपी को दी गई।

तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो ने पुष्टि करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

राँची : साईं नाथ विश्वविद्यालय में न्यायिक दृष्टिकोण पर संवाद, छात्रों को मिला प्रेरणा स्रोत

admin

बोकारो को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए नया रोडमैप

admin

पेट्रोल पंप संचालकों को डीटीओ का कड़ा निर्देश, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल दिए तो होगी कार्रवाई….

admin

Leave a Comment