गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट की छात्रा आरोही रानी की मौत पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जताया दुख, जांच और कार्रवाई के दिए निर्देश


प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : तेनुघाट की छात्रा आरोही रानी की मौत पर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गंभीर चिंता जताते हुए विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ओरीका के एचआर से फोन पर बात कर घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि छात्रों की मौत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोही रानी, जो पिट्स मॉर्डन स्कूल गोमिया की छात्रा थी, एनसीसी कैंप के दौरान बीमार पड़ गई थीं। इलाज के दौरान 29 मई को रांची के ऑर्किड अस्पताल में उनकी मौत हो गई। आरोही, पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव और समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की इकलौती संतान थीं। मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। शोकाकुल परिवार के घर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर संवेदना जता रहे हैं, जबकि विद्यालय प्रबंधन अब तक चुप्पी साधे हुए है।


Related posts

संजय सेठ ने आईटीआई हेहल का किया दौरा, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

admin

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

admin

झारखंड पार्टी सीएनटी एक्ट के मूल्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी बर्दाश्त: अशोक भगत

admin

Leave a Comment