रतन कुमार सिन्हा, तेनुघाट
तेनुघाट (ख़बर आजतक) : जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में आयोजित होने वाली कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 12 जुलाई (शनिवार) को होनी थी, लेकिन किसी अपरिहार्य कारणवश अब इसे स्थगित किया जा रहा है। नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
अभिभावकों और अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे विद्यालय की आधिकारिक सूचना पर नज़र रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।