गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट डैम के खुले आठ फाटक, दामोदर नदी में बढ़ा जलस्तर; प्रशासन ने जारी की चेतावनी

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक): लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते डैम में जलभराव खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। डैम की जलधारण क्षमता 852 फीट है, जबकि वर्तमान में जलस्तर 856 फीट तक पहुंच गया है। इस स्थिति को देखते हुए जल का दबाव कम करने के उद्देश्य से डैम के आठ रेडियल फाटक खोल दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को पहले दो फाटक खोले गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह दो और फाटक खोले गए। दोपहर में जब दामोदर नदी का जलस्तर काफी तेज़ी से बढ़ा, तब चार अतिरिक्त फाटक खोल दिए गए। इस प्रकार अभी कुल आठ फाटक खुले हैं और लगभग 65 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी दामोदर नदी में छोड़ा जा रहा है।

जलस्तर में इस बढ़ोत्तरी से नदी के किनारे रहने वाले लोगों को खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले निवासियों, मछली पकड़ने वालों और स्नान करने वालों को सतर्क कर दिया है। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है और आवश्यकता पड़ने पर दो और फाटक खोलने की तैयारी है।

बता दें कि तेनुघाट डैम में कुल 10 रेडियल गेट हैं, जिनमें से अब केवल दो ही बंद हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Related posts

गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन:प्रमाणन ऑडिट संपन्न

admin

पलामू में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा

admin

एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने राज्य जूडो में जीते 13 पदक

admin

Leave a Comment