झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

तेनुघाट डैम में डूबे 17 वर्षीय आजम अंसारी का शव 30 घंटे के बाद मिला

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के प्रोटेक्शन दिवार से स्टीलिंग बैसेन हब्ब मे कूद कर नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी उम्र 17 वर्ष पिता इमाम बक्स आसनापानी बेलदार टोला निवासी का डूबने से मौत हो गई।

लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि चार-पांच लड़के नहा रहे थे। नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। तेनुघाट ओपी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और खेतको के गोताखोर को संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

बुधवार आखिरकार 30 घंटे के बाद स्थानीय गोता खोरों की टीम ने अथक प्रयास से शव को खोजने में कामयाब हुए। ग्रामीणों ने तेनुघाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

Related posts

सारंडा फॉरेस्ट में निजी उद्यम के लिए विंडो खुले ताकि वहाँ होटल, रिसॉर्ट बन सके: परेश गट्टानी

Nitesh Verma

झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं उपाध्यक्ष राजू गिरि ने ग्रहण किया प्रभार

Nitesh Verma

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

Nitesh Verma

Leave a Comment