झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

तेनुघाट डैम में डूबे 17 वर्षीय आजम अंसारी का शव 30 घंटे के बाद मिला

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के प्रोटेक्शन दिवार से स्टीलिंग बैसेन हब्ब मे कूद कर नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी उम्र 17 वर्ष पिता इमाम बक्स आसनापानी बेलदार टोला निवासी का डूबने से मौत हो गई।

लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि चार-पांच लड़के नहा रहे थे। नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। तेनुघाट ओपी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और खेतको के गोताखोर को संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

बुधवार आखिरकार 30 घंटे के बाद स्थानीय गोता खोरों की टीम ने अथक प्रयास से शव को खोजने में कामयाब हुए। ग्रामीणों ने तेनुघाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

Related posts

जुबली हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आदित्य, बिशप बी बी बास्की, एंथोनी खाखा

admin

राँची : मैच हारने पर सीसीटीवी को कपड़े से ढक कर की गई बच्चों की पिटाई

admin

बीपीएल वर्ग के बच्चों को नामांकन से वंचित करने वाले विद्यालयो की मान्यता रद्द हो : नायक

admin

Leave a Comment