गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट : भीड़ भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर DJ बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

बोकारो (ख़बर आजतक) : नये वर्ष के आगमन और पिकनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस ने तेनुघाट डैम पर पोस्टर चिपकाकर DJ बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि DJ के तेज़ साउंड इफेक्ट के कारण लोगों की आवाज़ एक-दूसरे तक नहीं पहुंच पाती, जिससे किसी भी घटना की सूचना देना या मोबाइल पर बात करना काफी मुश्किल हो जाता है।


अगर किसी भी तरह का DJ सिस्टम बताजे पाया जाता है तो फ़ौरन उसे जब्त कर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.उल्लेखनीय है कि, हर कोई नए साल की शुरुआत घूमने-फिरने से करता है, धार्मिक स्थल से लेकर पर्यटन स्थलों तक लोगों की भारी भीड़ रहती है और ऐसे किसी भी प्रकार विवाद की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

Related posts

बोकारो : वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कमलेश सिंह को एनडीए गठबंधन में शामिल कर एनसीपी से टिकट देने की माँग की

admin

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

admin

Leave a Comment