गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट में अपराध समीक्षा गोष्ठी, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष तेनुघाट में सोमवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल के विभिन्न अंचलों के पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए गश्ती बढ़ाने तथा अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए, चोरी व छिनतई जैसे मामलों का त्वरित उद्भेदन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि कई पेंडिंग केसों का निष्पादन किया गया है और नए मामलों की समीक्षा जारी है। बैठक में गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related posts

ओड़िया सरकार के द्वारा कृषि पर्यवेक्षकों की यात्रा मानदेय में बढ़ोतरी….

admin

केमिकल लदा ट्रक पलटी खाने के कारण ट्रक में लग गया आग,लाखों की संपति पलभर में स्वाहा

admin

बोकारो : वेदांता-ईएसएल आर्चरी अकादमी की यावना यादव ने नेशनल्स में अपना परचम लहराया

admin

Leave a Comment