अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट में ट्रैफिक पुलिस का वाहन जांच अभियान, 68,250 रुपये का ऑनलाइन चालान वसूला गया


तेनुघाट (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला अंतर्गत तेनुघाट थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व ए.एस.आई. विमल उरांव ने अपने सहयोगी सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार एवं अमित कुमार के साथ किया।

ए.एस.आई. श्री उरांव ने जानकारी दी कि आज कुल 35 दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन कागजात और सीट बेल्ट की सख्ती से जांच की गई। इस दौरान कुल ₹68,250 का ऑनलाइन चालान काटा गया।

दोपहिया चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया गया। जिन लोगों ने हेलमेट हाथ में ले रखा था, उन्हें पहनने की सलाह दी गई और चेतावनी भी दी गई कि हेलमेट सुरक्षा के लिए है, इसे पहनकर चलें।

श्री उरांव ने बताया कि इस प्रकार के वाहन जांच अभियान बोकारो जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार चलाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य लोगों में नियम पालन की जागरूकता बढ़ाना है ताकि सभी ज़रूरी कागजात साथ रखकर यात्रा करें और विशेषकर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही निकलें।

उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।

Related posts

दिव्यांग पत्रकार के साथ प्रखंड कर्मी ने किया बदतमीजी, पत्रकारों मे आक्रोश

admin

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

admin

जेसीआई एक्सपो उत्सव का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई अंसुता लकड़ा

admin

Leave a Comment