गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव, 45 प्रशिक्षुओं का चयन

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशनल सोसाइटी, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, तेनुघाट में स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव फॉर वेज एंड सेल्फ एंप्लॉयमेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18-35 वर्ष के युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल के निर्देशन में विभिन्न ट्रेड में प्लेसमेंट ड्राइव, औद्योगिक भ्रमण और ऑन-जॉब ट्रेनिंग कराई गई।


कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु दो सिलाई मशीन, दो इलेक्ट्रोशियन किट और दो जी डी ए किट वितरित की गईं। अनुग्रह फैशन प्राइवेट लिमिटेड, एससीएम गारमेंट्स, आरआर ग्लोबल और 20-50 हेल्थकेयर द्वारा 85 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिनमें 45 का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर परियोजना सहायक आशीष कुमार, मुख्य संचालन अधिकारी शौर्य वैभव, केंद्र परियोजना प्रमुख टी. शरण, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर शिवांगी शुक्ला, पवन भगत और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड में 9 – 9 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

admin

“एक शाम युवाओं के नाम” 12 जनवरी से, हरमू मैदान में

admin

बोकारो में ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध फायरिंग, ठेकेदारी विवाद से जुड़ा मामला

admin

Leave a Comment