गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

तेनुघाट में वट सावित्री व्रत की धूम: सुहागिनों ने बरगद वृक्ष की परिक्रमा कर मांगा पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद

तेनुघाट, सरहचिया, घरवाटांड और आसपास के क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत की परंपरा को निभाते हुए सुहागिनों ने 16 श्रृंगार कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। बरगद के पेड़ की परिक्रमा करते हुए उन्होंने अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन माता सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। व्रत की विशेषता यह भी है कि वट वृक्ष के प्रति आभार स्वरूप उसकी परिक्रमा की जाती है।

इस वर्ष पंचांग की गणना में भिन्नता के कारण कुछ महिलाओं ने सोमवार को तो कुछ ने मंगलवार को यह व्रत किया, जिससे एक ही गांव और पंचायत में व्रत की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। फिर भी आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी, महिलाएं परंपरा के अनुरूप पूरे विधि-विधान से पूजा करती नजर आईं।

Related posts

अवैध कोयला खनन पर आजसू का हमला: सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक – प्रवीण प्रभाकर

admin

प्रधानमंत्री ने किया सीसीएल के केडीएच-पुर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास

admin

कर्नाटक की जनता ने अपने विकास व बेहतर भविष्य के लिए किया मतदान : आदित्य विक्रम

admin

Leave a Comment