Uncategorized

तेनुघाट विद्युत प्रमंडल की लापरवाही से घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति: भाकपा नेता देव आनंद प्रजापति

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (खबर आजतक): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल के सहायक सचिव देवानंद प्रजापति ने एक बयान जारी कर तेनुघाट विद्युत वितरण प्रमंडल के प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजली को सरकार द्वारा अत्यावश्यक सेवा के रूप में चिह्नित किया गया है, परंतु स्थानीय स्तर पर विभाग की कार्यप्रणाली इसे सामान्य सेवा से भी नीचे ला चुकी है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह 3 बजे कथारा-हजारी मुख्य पथ पर कथारा के समीप एक ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल बुरी तरह झुक गया, जिससे साडम पावर सबस्टेशन की आपूर्ति बाधित हो गई। इस स्टेशन से साडम, केरी, पुणु, महुआटांड़ सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है।

प्रजापति ने आरोप लगाया कि घटना के आठ घंटे बाद तक भी मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया गया, जबकि इस दौरान हजारों उपभोक्ता परेशान रहे। उन्होंने बताया कि स्थानीय बिजली पदाधिकारी सुबह 10 बजे तक अनुपलब्ध थे, जिससे काम में देरी हुई और तकनीशियनों ने बताया कि बिजली देर रात तक बहाल हो पाएगी

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि समय पर मरम्मत शुरू हो जाती, तो दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकती थी। उन्होंने तेनुघाट विद्युत विभाग से जल्द सुधार की मांग की और जनता से माफी मांगने की अपील की।

– संवाददाता

Related posts

झारखण्ड में पहले चरण का कल थम जाएगा चुनावी शोर; इन 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

admin

कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एमबीए सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लिया सुधा डेयरी का जायजा

admin

कृषि शुल्क विधेयक को लेकर सीपी सिंह से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल

admin

Leave a Comment