झारखण्ड बोकारो

तैलीडीह व्यावसायिक सेवा संघ के द्वारा छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

चास (ख़बर आजतक): तैलीडीह व्यावसायिक सेवा संघ के द्वारा छठ पूजा के पावन अवसर पर रोड स्थित भारतीयों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। सेवा शिविरतैलीडीह सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश राय की अध्यक्षता में की गई। सेवा शिविर में भारतीयों के लिए फल दूध अगरबत्ती एवं चाय बिस्कुट की व्यवस्था थी मौके पर राजेश रहने कहा कि हर साल व्यवसाय सेवा संघ यह सेवा शिविर लगता है छ ठवर्तियो एवं श्रद्धालुओं के सेवा के लिए। मौके पर संयोजक सागर महथा उपाध्यक्ष संजय सोनी वीरेंद्र बरनवाल रामदत्त चौरसिया राजाराम सिंह गोपाल सलीम प्रवक्ता अशोक विद्यार्थी उपेंद्र कुमार मदन साव आदि मौजूद रहे।।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी मेसरा) का 69वाँ स्थापना दिवस समारोह हुए सम्मिलित

admin

शशि शेखर ने अल्पाइन स्टाइल में फतह की 6,070 मीटर ऊँची यूटी कांगड़ी-I चोटी

admin

पेटरवाए : ऑटो पलटने के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत कई लोग घायल

admin

Leave a Comment