झारखण्ड धनबाद

त्रुटि रहित, गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरी करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं : डीडीसी

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से ली गई योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से ली गई योजना में कोई त्रुटि न रहे। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें तथा समय पर कार्य पूरा करें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित ऐसी योजना का चयन करें जिससे जिले के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।योजना का एस्टीमेट बनाने से पहले स्थल का निरीक्षण करें। योजना को ग्राम सभा से पारित कराए। भूमि संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराए। यह सुनिश्चित करें की योजना पर विगत 5 साल में काम नहीं हुआ है तथा किसी अन्य विभाग द्वारा उक्त योजना नहीं ली गई है।बैठक में पीएचईडी 1 एवं 2, विशेष प्रमंडल, रोड डिविजन, लघु सिंचाई, चिरकुंडा नगर परिषद, विद्युत प्रमंडल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएनएमएमसीएच), आरईओ, पीएचईडी मैकेनिकल में चल रही योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के पश्चात डीडीसी ने युद्ध स्तर पर सभी योजना को पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

गोमिया में आयोजित लाठी प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

admin

नौशाद आलम से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का शिष्टमंडल, सअनि से पुअनि में हुई पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति पर दी बधाई

admin

हर घर तिरंगा अभियान के तहत GGSESTC कांड्रा में प्रभात-फेरी व अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

admin

Leave a Comment